*रक्षाबंधन कब है* वैसे तो हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाएगा! मगर ग्रेगोरियन कैलेंडर की बात की जाये तो इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को प्रातः 03:04 मिनट पर शुरू होगा। *2024 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त* रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 2:07PM बजे से रात 8:20PM बजे तक रहेगा! शाम 6:57PM से रात 9:10PM तक प्रदोष काल में राखी बांधना शुभ रहेगा
आपको और आपके परिवार को *रक्षाबंधन* की हार्दिक शुभकामनाएं
Writing by hasmukh friend
#Hasmukh_friend @Hasmukh_friend
@Gurgao #Gurugram # Rakhi #Rakshabandhan #19 #August
Comments
Post a Comment